जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी, जानिये कौन-कौन हैं दावेदार

कांग्रेस में टिकट की दावेदारी पेश करने वालों की फेहरिस्त लंबी है. खास तौर पर जमशेदपुर पूर्वी में कई दावेदार सामने आ गये हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पूर्वी से दावेदार हैं, जबकि कई अन्य दावेदार भी सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:18 PM

जमशेदपुर पश्चिम में बन्ना गुप्ता और धर्मेंद्र सोनकर दावेदार

23 अगस्त तक पेश की जा सकती है दावेदारी

जमशेदपुर :

कांग्रेस में टिकट की दावेदारी पेश करने वालों की फेहरिस्त लंबी है. खास तौर पर जमशेदपुर पूर्वी में कई दावेदार सामने आ गये हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पूर्वी से दावेदार हैं, जबकि कई अन्य दावेदार भी सामने आये हैं. बुधवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अपनी दावेदारी पेश की और अपना बायोडाटा जमा किया. वे भी जमशेदपुर पूर्वी के ही दावेदार हैं. उनके अलावा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से आवेदन पत्र जमा करने वाले नेताओं में प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग के इंदूभूषण यादव शामिल हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को आवेदन पत्र सौंपा है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह ने आवेदन पत्र कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद को सौंपा है. वहीं, इससे पहले जमशेदपुर पूर्वी से टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. रघुनाथ पांडेय के साथ ही अब मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय भी बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं. जमशेदपुर पूर्वी से बबलू झा ने भी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा है कि उनके डीएनए में ही कांग्रेस है, इस कारण टिकट उनको ही मिलना चाहिए. वहीं जमशेदपुर पश्चिम में अकेले मंत्री बन्ना गुप्ता दावेदार हैं. लेकिन कांग्रेस नेता और जिला के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने भी जमशेदपुर पश्चिम से टिकट की दावेदारी पेश कर दी है. पोटका विधानसभा क्षेत्र से जिला सचिव जयराम हांसदा ने कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की है. कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद ने बताया कि 23 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा लिये जायेंगे. जिसे जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे प्रदेश अध्यक्ष को अनुशंसा कर सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version