Loading election data...

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में स्थानीय की हो बहाली, JMM विधायक बोले- झारखंडी को मिले नौकरी, वर्ना होगा आंदोलन

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस 2021 में स्थानीय की बहाली को लेकर JMM गोलबंद हो गया है. JMM के चार विधायक ने झारखंडियों की शत-प्रतिशत बहाली की बात कही है. वर्ना आंदोलन करने की बात दोहरायी है. वहीं, कंपनी प्रबंधन ने झारखंड और ओड़िशा के डोमिसाइल को वरीयता देने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 5:40 PM

Tata Steel Jobs, Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस बहाली के मुद्दे को लेकर JMM के विधायक गोलबंद हुए हैं. JMM विधायकों ने कहा कि ट्रेड अप्रेंटिस में बाहरी के बजाय शत- प्रतिशत झारखंडी लोगों की ही नियुक्ति हो. ऐसा नहीं करने पर कंपनी के चारों गेट को जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान कंपनी प्रबंधन को स्मारक पत्र सौंप कर अल्टीमेटम भी दिया गया. वहीं, कपंनी की ओर से चीफ CSR सौरभ राय ने उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

इस संबंध में घाटशिला के JMM विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा, 2019 में JMM के विधायक और पार्टी के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन, कंपनी ने बिना वार्ता किये ही नोटिफिकेशन निकाल दिया. इसे झामुमो जिला कमेटी आपत्तिजनक मानती है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में कंपनी प्रबंधन इसका ध्यान रखे. झामुमो जिला कमेटी कंपनी को तीन-चार दिन में इस मुद्दे पर विचार कर निर्णय लेने का मौका देगी. साथ ही कहा कि कंपनी अप्रेंटिस परीक्षा के नोटिफिकेशन को रद्द करने की घोषणा करे. फिर JMM जिला कमेटी आगे की स्थिति को लेकर अपना स्टैंड तय करेगी.

Also Read: टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस में डोमिसाइल वालों को मिलेगी वरीयता, जानें किसको मिलेगा लाभ
पदाधिकारी ने विधायक को नाम से पुकारा, तो रामदास बोले- इज्जत दें

बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी द्वारा एक विधायक को नाम से पुकारने पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने उक्त पदाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि विधायक पद का मान-सम्मान रखें. ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.

नये सिरे से नोटिफिकेशन जारी हो

श्री सोरेन ने कहा कि कंपनी को अप्रेंटिस परीक्षा का नोटिफिकेशन रद्द कर नये सिरे से नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया. अब कंपनी को निर्णय लेना है. नहीं तो जिले के चार विधायक कंपनी के चारों गेट को जाम कर आंदोलन करने काे बाध्य होगी.

शत-प्रतिशत यहां के बच्चों को मिले नियुक्ति : संजीव सरदार

वहीं, पोटका विधानसभा क्षेत्र के JMM विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड के लोग धुआं, प्रदूषण व बेरोजगारी झेलेंगे और बाहरी लोग नौकरी करेंगे. शत-प्रतिशत यहां के बच्चों को अप्रेंटिस में कंपनी प्रबंधन नियुक्त करें, ताकि झारखंडी लोगों के साथ-साथ कंपनी का भविष्य भी उज्जवल हो सके.

Also Read: टाटा स्टील अप्रेंटिस में झारखंडियों की नियुक्ति काे लेकर JMM का प्रदर्शन, नया सर्कुलर जारी करने की मांग
झारखंड के बच्चों को शत-प्रतिशत मिले मौका : मंगल कालिंदी

इसके अलावा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि महाराष्ट्र में परीक्षा पास करने के बाद भी हमारे बच्चों को ज्वाइन नहीं करने दिया गया. इसके कारण यहां की कंपनी में झारखंड के सभी जाति-धर्म के बच्चों को अप्रेंटिस परीक्षा शत-प्रतिशत लिया जाये.

बता दें कि पिछले दिनों टाटा स्टील के चीफ, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन (इंडिया एंड एसईए) सर्वेश कुमार ने पत्र जारी कर झारखंड और ओड़िशा के डोमिसाइल को वरीयता देने की बात कही है. पत्र में कहा गया कि टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस, 2021 में अभ्यर्थियों की भर्ती टाटा स्टील के झारखंड और ओड़िशा में माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन के लिए है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version