लोको पायलटों को विषैले सांप से निपटने की दी गयी ट्रेनिंग

इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र में लोको पायलटों को विषैले सांप की पहचान, सांप काटने पर शरीर में उत्पन्न लक्षण और प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग रेल सिविल डिफेंस टीम द्वारा दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:39 PM
an image

जमशेदपुर :

इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र में लोको पायलटों को विषैले सांप की पहचान, सांप काटने पर शरीर में उत्पन्न लक्षण और प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग रेल सिविल डिफेंस टीम द्वारा दी गई. सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बरसात के समय रात्रि में रेलगाड़ी जंगल क्षेत्र में खड़ी होने पर ट्रैक्शन मोटर व अन्य उपकरणों की जांच के क्रम में सांप के विभिन्न प्रजातियों का सामना सामान्य है. बताया कि सांप काटने पर घायल को चाय, कॉफी, अल्कोहल तथा दर्द की दवा स्प्रिन बिल्कुल न दें. घायल को जितना हो सके, स्थिर रखें, इससे जहर बॉडी में फैलने से रोक सकते हैं और 4 घंटे के अंदर एंटी वेनम का इंजेक्शन अस्पताल में लगवाकर जान बचाई जा सकती है. प्रशिक्षण के दौरान डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह और शंकर कुमार प्रसाद के द्वारा बेहोश व्यक्ति को सीपीआर और इंजन में आग लगने पर फायर संयंत्र का प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version