लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी सिंहभूम के चाईबासा बस स्टैंड के पास से 9 लाख व केशरपुर चेकपोस्ट से 5 लाख से अधिक कैश जब्त

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाईबासा बस स्टैंड के पास से पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान नौ लाख कैश बरामद किए हैं. केशरपुर चेकपोस्ट से 5 लाख से अधिक कैश जब्त किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | April 9, 2024 10:38 PM
an image

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की जांच के क्रम में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के चाईबासा बस स्टैंड के पास से बागबेड़ा पुलिस ने कार से जा रहे गिट्टी व्यवसायी शाहनवाज अंसारी से नौ लाख कैश बरामद किए. इससे पहले वाहन की तलाशी के दौरान केशरपुर चेकपोस्ट से जमशेदपुर पुलिस ने पांच लाख 63 हजार 400 रुपए कैश बरामद किए. दो दिन पहले भी केशरपुर चेकपोस्ट से 71,500 जब्त किए गए थे.

केशरपुर चेकपोस्ट से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए जब्त
पूर्वी सिंहभूम जिले की गालूडीह पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग में धालभूमगढ़ निवासी मनान मिथ्था की मारुति स्विफ्ट कार से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की है. कार में पांच लोग सवार थे. पुलिस की ओर से पैसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मनान मिथ्था ने बताया बेकरी का पैसा
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि चालक कैश के संबंध में जानकारी व दस्तावेज नहीं दे पाया. तलाशी लेने पर उनके पास से पांच लाख 63 हजार 400 रुपए बरामद किए गए. इधर, मनान मिथ्था का कहना है कि वह पैसा बेकरी का है. धालभूमगढ़ से पैसा लेकर बंधुवान पश्चिम बंगाल में स्थित बेकरी मालिक के पास पैसा देने जा रहा था.

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में छह बाइक से 11.16 लाख कैश बरामद

बाइक से 11 लाख से अधिक कैश बरामद
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेकपोस्ट से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह बाइक से 11 लाख 16 हजार 550 रुपए बरामद किए हैं. इधर, खूंटी जिले में भी पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद की गयी है.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के खूंटी में वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद

Exit mobile version