Jamshedpur news.
यदि आप ट्रेन से सर्दियों की छुट्टियां बिताने या नये साल का जश्न मनाने जमशेदपुर से बाहर दूसरे शहर में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो होटल बुकिंग कराने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जान लें. कारण कि जमशेदपुर से मुंबई, दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, पुणे, भोपाल, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल हो चुकी हैं. हाल यह है कि इनमें स्लीपर कोच तो छोड़िए, एसी कोच की टिकट बुकिंग में भी वेटिंग 50 से 100 तक मिल रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत 25 से 31 दिसंबर के बीच देखी जा रही है. लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते यात्री असमंजस में है और ऐसे में ज्यादातर यात्रीी कनेक्टिंग ट्रेनों से सफर करने को मजबूर होंगे.काउंटर पर पर लग रहीं कतारें
परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोग सर्वाधिक परेशान हैं. वे कंफर्म टिकट पाने के लिए जतन कर रहे हैं. हालांकि रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है, लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं.14 से 31 दिसंबर के बीच ट्रेनों में बुकिंग की स्थिति
टाटानगर से दिल्ली के लिए पुरुषोत्तम में 14 दिसंबर से वेटिंग शुरू हो गयी है. स्लीपर में रिग्रेट की स्थिति है, जबकि अगले कई दिनों तक वेटिंग 90 के पार है. थ्रर्ड इकोनॉमी, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग की लिस्ट 25-50 के पार हो गयी है. उत्कल एक्सप्रेस की स्थिति और भी विकट है. 14 से वेटिंग 127-150 के पार है, जबकि थ्री ई-एसी, थ्री एसी व टूएसी में वेटिंग 25 से 56 के पार हैं. संपर्क क्रांति में स्लीपर में वेटिंग 50 और एसी में 25 से अधिक है. मुंबई, पुणे, अहमदाबाद की ओर जानेवाली सभी ट्रेनों में सभी क्लास में वेटिंग की स्थिति लगातार दिख रही है. टाटानगर से चेन्नई जानेवाली ट्रेनें रिग्रेट के अलावा वेटिंग की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. टाटानगर से अहमदाबाद जानेवाली ट्रेनों में स्लीपर में वेटिंग 150 और एसी में 50 के पार पहुंच गयी है. टाटानगर पंजाब को जानेवाली एकमात्र जम्मू-तवी एक्सप्रेस में भी वेटिंग 60 के पार पहुंच गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है