सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर हटवाया जाम
जमशेदपुर.
भुइयांडीह गोलचक्कर व आसपास में वाहन चालकों से लूटपाट की वारदात थम नहीं रही है. शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर ट्रेलर चालक विशाल यादव से चेन और मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. घटना के बाद सभी वाहन चालक आक्रोशित हो गये. गुस्साये चालकों ने ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.भुइयांडीह में अक्सर नशेड़ी युवकों द्वारा वाहन चालकों से की जाती है लूटपाट
गुस्साये वाहन चालकों के अनुसार भुइयांडीह में अक्सर नशेड़ी युवकों द्वारा वाहन चालकों से मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसके अलावा ट्रक व ट्रेलर पर लदे सामानों की चोरी भी कर ली जाती है. शुक्रवार की सुबह भी बदमाशों ने ट्रेलर चालक विशाल यादव का चेन व मोबाइल छिनकर फरार हो गये. पूर्व में छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने वाहन चालक पर चाकू से हमला कर दिया था. आये दिन बदमाश इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. शिकायत करने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती. इधर, सड़क जाम के कारण स्कूली वैन भी जाम में फंस गयी. सूचना मिलने पर पहुंची सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने वाहन चालकों को बदमाश की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. जिसके बाद नाराज चालक माने और ट्रेलर को सड़क से किनारे किया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है