जमशेदपुर. आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को भगवान बालाजी का हंस वाहन पर नगर भ्रमण हुआ. संध्याकाल में भगवान की पालकी निकली, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए साई मंदिर बारीडीह पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने भगवान बालाजी की पूजा की. देर तक गोविंदा गोविंदा के जयकारे लगते रहे.इस दौरान भगवान बालाजी की सामूहिक रूप से आरती हुई. इसके बाद मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया. अपने बीच भगवान को पाकर श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी भी की. पुन: उसी रास्ते से पालकी राम मंदिर बिष्टुपुर पहुंची. जहां विधि-विधान के साथ भगवान को स्थान दिया गया.
नादेश्वरम से हुई सुप्रभात सेवा
सुबह आंध्रप्रदेश से आये पांच कलाकरों द्वारा नादेश्वर से बालाजी को सुप्रभात सेवा दी गयी. भगवान की नित्यकटला पूजा हुई. भगवान का दूध, दही, गन्ना रस, मधु आदि से अभिषेक हुआ. पूजा अनुष्ठान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्णा, कार्यकारी अध्यक्ष जम्मी भास्कर, महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ. इसमें पूजा कमेटी के अध्यक्ष सीएच रमना राव सहित सभी का सहयोग रहा. 19 जून को भगवान का गरुड़ वाहन पर नगर भ्रमण होगा. भगवान बैकुंठधाम मंदिर शास्त्रीनगर और एडीएल सोसाइटी बिष्टुपुर जायेंगे. जहां भगवान की पूजा और आरती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है