जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी शुरू, जानें कब किस स्कूल में होगा दाखिला
जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी में एडमिशन के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक अभिभावक ने औसतन छह से सात स्कूलों में एडमिशन फॉर्म भरा है. लॉटरी का तरीका क्या होगा, इसे प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने अपने स्तर से ही तय किया है. पढ़ें संदीप सावर्ण की रिपोर्ट.
Jamshedpur News: शहर के सभी सीबीएसइ-सीआइएससीइ बोर्ड के स्कूलों में नौनिहालों के इंट्री प्वाइंट (नर्सरी, एलकेजी) में एडमिशन के लिए शुक्रवार से लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई है. शहर के 70 प्राइवेट स्कूलों में करीब 9750 सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 1.15 लाख अभिभावकों ने अलग-अलग स्कूलों में फॉर्म भरा है. एक अभिभावक ने औसतन छह से सात स्कूलों में एडमिशन फॉर्म भरा है. आज यानी पांच जनवरी से शुरू होकर लॉटरी की प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी. लॉटरी का तरीका क्या होगा, इसे प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने अपने स्तर से ही तय किया है. इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा विभाग को लिखित रूप से दे दी गयी है. वहीं, 20 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जायेगा. लॉटरी के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक ने खास तौर पर एसओपी जारी किया है. किसी भी हाल में लॉटरी में गड़बड़ी होने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी.
-
नर्सरी व एलकेजी में एडमिशन की प्रक्रिया
-
गड़बड़ी करने पर स्कूल की जाएगी मान्यता
-
70 प्राइवेट स्कूल हैं सीबीएसइ-सीआइएससीइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त
-
9750 सीटों पर एडमिशन के लिए 1.15 लाख भरे गये हैं फाॅर्म
लॉटरी के दौरान 10 अभिभावक व पर्यवेक्षक रहेंगे तैनात
जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधकों को चार जनवरी 2024 तक रिपोर्ट देने को कहा था. इसमें स्कूलों को बताने को कहा गया था कि इंट्री प्वाइंट क्या है, सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए 75 फीसदी सीटों की संख्या कितनी है. कब लॉटरी करना चाहते हैं. लॉटरी का तरीका क्या होगा. संबंधित जानकारी लिखित रूप में देने को कहा गया था, जिसे चार जनवरी की शाम तक अधिकांश स्कूलों ने सौंप दिया है. स्कूलों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर लॉटरी के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनेगी. यह लॉटरी के समय मौजूद रहेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने की ओर से कहा गया है कि फॉर्म भरने वाले बच्चों के 10 अभिभावकों को लॉटरी के समय उपस्थित रहना अनिवार्य है. स्कूल प्रबंधक फोन के माध्यम से 10 अभिभावकों को लॉटरी की जानकारी देंगे. पारदर्शिता कायम रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाने का निर्देश दिया गया है.
95 प्रतिशत स्कूलों में होगी ऑनलाइन लॉटरी
शहर के 95 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी होगी. स्कूल प्रबंधन ने स्वत: अपनी सहूलियत के लिए इस माध्यम को चुना है. साथ ही लॉटरी के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा ही तैयार किया गया है. यही कारण है कि ऑनलाइन लॉटरी को लेकर अभिभावकों द्वारा समय-समय पर संदेह जताया जाता रहा है. हालांकि, इस पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
वीडियोग्राफ वेबसाइट पर होगा अपलोड
जिला शिक्षा विभाग ने तय किया है कि लॉटरी की वीडियोग्राफी को स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. अगर लॉटरी व रिजल्ट के बाद किसी प्रकार की शिकायत या विवाद होता है, तो उसकी जांच होगी.
ऑनलाइन भरा जायेगा गरीब बच्चों का फॉर्म, 20 जनवरी के बाद होगा आवेदन
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहली बार तय किया है कि इस बार आरटीइ के तहत आरक्षित सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. इसके लिए राज्य स्तर पर एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इस पोर्टल के जरिये कमजोर एवं अभिवंचित श्रेणी के विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा. विभागीय स्तर पर स्क्रूटनी कर आरक्षित श्रेणी में एडमिशन लिया जायेगा. 20 जनवरी के बाद इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा.
20 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए होनेवाली लॉटरी का रिजल्ट 20 जनवरी, 2024 को जारी किया जायेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. अभिभावकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी रिजल्ट जारी होगा.
फर्जी सर्टिफिकेट की जांच शुरू, गलत सर्टिफिकेट जमा करने वालों का रद्द होगा एडमिशन
लॉटरी का रिजल्ट 20 जनवरी को जारी किया जायेगा. उससे पहले ही स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. अभिभावकों की ओर से सौंपे गये सभी दस्तावेजों की विभिन्न स्कूल प्रबंधकों द्वारा जांच करवायी जा रही है. एडमिशन के लिए आवेदन में अभिभावकों से बच्चों का आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट समेत कई अन्य सर्टिफिकेट लिये गये हैं. हालांकि, आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया गया है. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की ओर से अपनी सहूलियत के लिए बच्चे का आधार कार्ड भी लिया जा रहा है. अब स्कूलों की ओर से मुख्य रूप से बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट की जांच करवायी जायेगी. ऐसे बच्चे जिन्हें देखने के बाद उनकी वास्तविक उम्र व स्कूल में एडमिशन के लिए प्रस्तुत वास्तविक बर्थ सर्टिफिकेट में संदेह है, इस प्रकार के बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच करवाने के लिए शहर के प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में चल रहे आरटीइ सेल में आवेदन किया जायेगा. प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ओर से आरटीइ सेल से मांग की जायेगी कि वे उक्त सर्टिफिकेट की जांच कर बताएं कि आखिर उक्त सर्टिफिकेट फर्जी है या सही है.
लोयोला में अगले साल से एलकेजी में इंट्री होगी बंद, 25 दिनों का होगा बैगलेस डे
लोयोला स्कूल में इस बार पहली बार नर्सरी के साथ ही एलकेजी में भी एडमिशन लिया जा रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के आधार पर स्कूलों में इंट्री प्वाइंट नर्सरी ही रखना है. उक्त निर्देश के बाद अचानक से एलकेजी में एडमिशन पर रोक लगाने से अभिभावकों को काफी असुविधा होती, यही कारण है कि इस बार अंतिम बार एलकेजी में एडमिशन लिया जा रहा है. अगले साल से सिर्फ नर्सरी के लिए ही फॉर्म जारी होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में काफी कुछ सिखाने के लिए तय किया गया है कि जूनियर सेक्शन में एक साल में 25 दिन बैगलेस डे होगा. उस दिन बच्चे बिना कॉपी-किताब के स्कूल आएंगे. एक्टिविटी के आधार पर उन्हें कई चीजें सिखायी जायेंगी. वहीं, सीनियर सेक्शन में 10 दिन बैगलेस डे होगा. जूनियर सेक्शन में नौनिहालों को आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ ही जुंबा, योगा, कराटे से भी जोड़ा जाएगा. स्कूल में कोर्स में रोबोटिक्स के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई भी अगले एकेडमिक ईयर से शुरू करने की तैयारी है.
जानें कब किस स्कूल में होगी लॉटरी
-
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा- 11 जनवरी- 9.45 बजे
-
केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी- 6 जनवरी – दोपहर 12 बजे
-
सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर- 16 जनवरी- 3.30 बजे
-
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस, बारीडीह – 9 जनवरी- 11.30 बजे
-
राजेंद्र विद्यालय, साकची- 16 जनवरी- 3.00 बजे
-
लोयोला स्कूल बिष्टुपुर- 18 जनवरी- 9.00 बजे
-
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर- 9 जनवरी- 11.00 बजे
-
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर- 12 जनवरी- 11.30 बजे
-
गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को- 11 जनवरी- 11.00 बजे
-
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर- 10 जनवरी- 11.30 बजे
-
केरला पब्लिक स्कूल कदमा- 9 जनवरी- 11.00 बजे
-
चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर- 6 जनवरी – 10.00 बजे
-
हिलटॉप स्कूल टेल्को- 18 जनवरी- 3.00 बजे
-
एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल कदमा- 10 जनवरी- 12.00 बजे
-
केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको- 10 जनवरी- 11.00 बजे
-
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल बीएच एरिया कदमा- 16 जनवरी- 4.00 बजे
-
टैगोर एकेडमी, साकची- 12 जनवरी- 11.00 बजे
पांच जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक लॉटरी होगी. लॉटरी पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए खास तौर पर सभी स्कूलों में जिला शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक तैनात किये जाएंगे. वीडियोग्राफी भी करने का निर्देश दिया गया है. कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की अगर शिकायत मिलती है, तो उसकी विभाग के स्तर पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम
लॉटरी का तरीका सभी स्कूल प्रबंधकों की ओर से अपने स्तर से ही तय किया गया है. विभाग की ओर से दिये गये निर्देशों का पालन किया जाएगा. अभिभावकों को भी बुलाने का निर्देश दिया गया है. सभी स्कूल एक साथ 20 जनवरी को रिजल्ट जारी करेंगे.
बी चंद्रशेखर, महासचिव, जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन