15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nursery KG Admission: जमशेदपुर में हुए लकी ड्रॉ का रिजल्ट जारी, 1 लाख में इतने लाडलों की निकली लॉटरी

Nursery KG Admission - जमशेदपुर में नर्सरी-LKG में नामांकन के लिए हुए लॉटरी का रिजल्ट जारी हो गया है. 1 लाख में करीब 9,750 सीटों पर एडमिशन की सूची जारी की गयी.

Nursery KG Admission: जमशेदपुर शहर के सीबीएसई-सीआईएससीई बोर्ड के सभी स्कूलों में नौनिहालों के इंट्री प्वाइंट (नर्सरी व एलकेजी) में दाखिला के लिए हुई लॉटरी का शनिवार को रिजल्ट जारी हुआ. अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन, तो कई स्कूलों ने ऑफलाइन, वहीं कुछ ने दोनों ही मोड में रिजल्ट जारी किया. शहर के 70 प्राइवेट स्कूलों में करीब 9,750 सीटों पर एडमिशन की सूची जारी की गयी. रिजल्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन लेने की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. तय तिथि में एडमिशन नहीं लेने वाले उम्मीदवारों के स्थान पर दूसरे को मौका दे दिया जायेगा. एडमिशन के लिए करीब एक लाख अभिभावकों ने अलग-अलग स्कूलों में फॉर्म भरा था.

कई स्कूलों ने 10 फीसदी बढ़ायी फीस

शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने इस साल एडमिशन फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. कई ने पुरानी फीस को ही रखा है. जबकि कई स्कूलों ने एडमिशन फीस को सार्वजनिक नहीं किया है. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव बी चंद्रशेखर ने कहा कि झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार दो साल में 10 प्रतिशत फीस बढ़ाने की अनुमति है. उसी आलोक में ऐसे स्कूल जिन्होंने पिछले साल फीस में बढ़ोतरी नहीं की थी, वहां 10 फीसदी जबकि जिसने पिछले साल बढ़ोतरी की थी, वहां इस बार फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है.

22 स्कूलों का फॉर्म लेने के बाद भी बच्चे का नहीं निकला नाम

शनिवार को अधिकतर अभिभावक दिन भर भागमभाग करते दिखे. सभी को उम्मीद थी कि उनके लाडले का नाम सूची में निकल जायेगा. लेकिन भारी संख्या में अभिभावकों को मायूसी हाथ लगी. इसी में एक थे जिला शिक्षा विभाग के क्लर्क सुप्रियो. सुप्रियो ने डीबीएमएस, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, हिलटॉप, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, राजेंद्र विद्यालय, एमएनपीएस, केएसएमएस, तारापोर समेत कुल 22 स्कूलों का फॉर्म खरीदा था. सुबह से लेकर शाम चार बजे तक स्कूलों का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी बिटिया अनायशा का नाम किसी भी स्कूल में एडमिशन की सूची में नहीं था.

Also Read: Jharkhand: नियोजन नियमावली 2022 को लेकर DC ने संस्थानों को जारी की नोटिस, 3 दिन का दिया समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें