18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी का दबाव डालने पर मार डाला, प्रेमी ने उगला हत्या का राज

पुलिस की पूछताछ ने हत्या के आरोपी दीपक ने बताया कि उसने फोन कर शनिवार की रात दो बजे प्रेमिका नागी को घर पर बुलाया. नागी दीपक के घर पहुंची. दीपक ने पहले उसका गला दबाया और तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उलीडीह थानांतर्गत शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी नागी लकड़ा की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी प्रेमी दीपक आचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि नागी शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी. शादी नहीं करने पर केस करने की धमकी दे रही थी. इसी वजह से उसने नागी की हत्या की योजना बनायी.

रात दो बजे घर पर बुलाकर प्रेमिका को मार डाला

पुलिस की पूछताछ ने हत्या के आरोपी दीपक ने बताया कि उसने फोन कर शनिवार की रात दो बजे प्रेमिका नागी को घर पर बुलाया. नागी दीपक के घर पहुंची. दीपक ने पहले उसका गला दबाया और तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. गला रेतने से मन नहीं भरा तो उसकी पेट पर पांच-छह बार चाकू से वार किया. इसके बाद वह वहां से भाग गया. दीपक की निशानदेही पर चाकू, स्कूटी, मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार नागी और दीपक का 10 साल से प्रेम संबंध था. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को दीपक तक पहुंचने में आसानी हुई.

Also Read: झारखंड: 60 हजार लीटर पानी से भी ठंडी नहीं हुई कचरा डंपिंग साइट में लगी आग, अक्षेस ने किया ये दावा

कोलकाता से लाया था चाकू

दीपक ने पुलिस को बताया कि चाकू उसने कोलकाता से खरीदा था. हालांकि उसे उसने हत्या के इरादे से नहीं खरीदा था. चाकू को वह स्कूटी की डिक्की में रखता था. चाकू के बड़ा और धारदार होने के कारण नागी की हत्या के लिए उसका उपयोग किया. दीपक की शंकोसाई में इडली-दोसा की दुकान है. नागी पहले वहां काम करती थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ. परिवार के लोगों को यह बात पता चली तो नागी को काम से हटा दिया था. नागी दूसरी दुकान में काम करने लगी थी, लेकिन दोनों के बीच बातचीत और प्रेम प्रसंग चलता रहा.

Also Read: Health Tips: ऑफिस में कैसे रहें फिट? बता रहे हैं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विनय मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें