15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीता हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

लोयोला स्कूल का शुक्रवार को स्कूल मैदान में एनुअल स्पोटर्स डे में छात्रों ने दिखाया दम

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल का शुक्रवार को स्कूल मैदान में एनुअल स्पोटर्स डे मनाया गया. इसमें द चितास हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. जबकि द पैंथर हाउस को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. द जगुआर हाउस बेस्ट मार्चिंग टॉफी प्राप्त करने में सफल रहा. वहीं द लियोपार्ड हाउस को बेस्ट डिसिप्लिंड हाउस का खिताब मिला. छठी और सातवीं क्लास के छात्रों ने ताइक्वांडो, कराटे का प्रदर्शन किया. 100 मीटर फर्राटा दौड़, 2 गुणा 200 रिले रेस जैसे ट्रैक एंड फील्ड इवेंट हुए. मार्च पास्ट में द पैंथर्स, द लियोपार्ड्स, द चितास और द जगुआर हाउस ने भाग लिया. जो कभी नहीं हार मानता वह भी विजेता : चाणक्य यह स्कूल का 74वां एनुअल स्पोटर्स डे था. जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर कर किया. गुब्बारे उड़ाकर उन्होंने स्पोटर्स डे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है. इसमें जो जीतता है वह तो विजेता होता ही है, जो कभी हार नहीं मानता वह भी विजेता ही होता है. शॉल और स्मृति चिह्न से उनका स्वागत किया गया. मौके पर रेव रेक्टर फादर केएम जोसेफ, रेव प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीश, रेव जेराल्ड रवि डिसूजा, वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री, विनीता एक्का व अन्य मौजूद रहे. सम्मानित अतिथि स्टेशन स्टाफ ऑफिसर जमशेदपुर रजनीश शर्मा ने इसकी समाप्ति की घोषणा की. उन्हें भी स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया. लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें