देश के कई हिस्सों में बारिश में लंपी वायरस का प्रकोप दिख रहा है. वहीं, पशुओं में भी कई तरह की बीमारियां फैल रही है. इसको देखते हुए जिला पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके बाद से पशुपालन विभाग ने वैक्सीनेशन का काम को भी तेज कर दिया है. वहीं, पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को कहा गया है कि वे लोग छुट्टी में नहीं जाये. छुट्टियों को तत्काल रद्द की गयी है.
अगर आवश्यक हो तो ही छुट्टी लें. पशुपालन विभाग ने कहा कि अगर गायों के शरीर पर फफोले होने के साथ तेज बुखार हो जाये और गाय के सुस्त रहने लगे तो इसकी जांच करा ली जाये. इसकी जानकारी तत्काल पशुपालन विभाग को दे दी जाये. वहीं, दुधारू गायों के लिए बारिश के मौसम में बचाने के लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है.
इसके तहत कहा गया है कि पाचन तंत्र और उसके खाने की इच्छा इस मौसम में प्रभावित होती है. इसको लेकर अतिरिक्त भोजन उपलब्ध कराया जाये. गाय को गंदा चारा और गंदा पानी नहीं पिलाया जाये. खुरपा, मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करा लेने को कहा गया है. पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.