30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लंपी वायरस को लेकर विभाग अलर्ट, पशु चिकित्सकों की छुट्टी रद्द, एडवाइजरी जारी

पशुपालन विभाग ने कहा कि अगर गायों के शरीर पर फफोले होने के साथ तेज बुखार हो जाये और गाय के सुस्त रहने लगे तो इसकी जांच करा ली जाये. इसकी जानकारी तत्काल पशुपालन विभाग को दे दी जाये

देश के कई हिस्सों में बारिश में लंपी वायरस का प्रकोप दिख रहा है. वहीं, पशुओं में भी कई तरह की बीमारियां फैल रही है. इसको देखते हुए जिला पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके बाद से पशुपालन विभाग ने वैक्सीनेशन का काम को भी तेज कर दिया है. वहीं, पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को कहा गया है कि वे लोग छुट्टी में नहीं जाये. छुट्टियों को तत्काल रद्द की गयी है.

अगर आवश्यक हो तो ही छुट्टी लें. पशुपालन विभाग ने कहा कि अगर गायों के शरीर पर फफोले होने के साथ तेज बुखार हो जाये और गाय के सुस्त रहने लगे तो इसकी जांच करा ली जाये. इसकी जानकारी तत्काल पशुपालन विभाग को दे दी जाये. वहीं, दुधारू गायों के लिए बारिश के मौसम में बचाने के लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है.

इसके तहत कहा गया है कि पाचन तंत्र और उसके खाने की इच्छा इस मौसम में प्रभावित होती है. इसको लेकर अतिरिक्त भोजन उपलब्ध कराया जाये. गाय को गंदा चारा और गंदा पानी नहीं पिलाया जाये. खुरपा, मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करा लेने को कहा गया है. पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें