फोटो है…… आनंद जी का
———————–
लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा के अलावा जिले के 18 प्रखंडों में महिला प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में हर दिन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कार्यकर्ता घंटों पदयात्रा, नुक्कड़ सभा व घर-घर पहुंच रही हैं. ये अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. विशेषकर वोट जरूर करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. घर-घर जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी की घोषणा पत्र, बूथ आदि की जानकारी दे रही हैं. इसमें शानिया दीप, सुनीता मिश्रा, शबाना परवीण, मुनु गौड़, प्रभावती देवी, रेश्मी परवीण, लख्वीर कौर, सोनी कुमारी लगी हुई हैं. शहरी और ग्रामीण इलाके की महिला प्रखंड अध्यक्ष अपनी टीम के साथ प्रचार कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है