Jamshedpur news. पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति ने 42 यूनिट रक्त संग्रह किया
युवा व बड़े बुजुर्गों की आग्रह पर ही पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने का बीड़ा उठाया
Jamshedpur news.
कमारगोड़ा सामुदायिक भवन में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसका आयोजन पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति की ओर से किया गया. महिला समिति की अध्यक्ष सुमिता मुर्मू ने बताया कि वर्तमान समय में रक्तदान को आदिवासी समाज भी काफी जागरूक हो गया है. समाज के युवा व बड़े बुजुर्ग भी आगे बढ़कर रक्तदान कर रहे हैं. युवा व बड़े बुजुर्गों की आग्रह पर ही पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने का बीड़ा उठाया. आने वाले दिनों में इसे वृहत पैमाने में पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में सचिव शकुंतला, प्रतिभा कुमारी, अजय कुमार, पिंटू कुमार, रविनंदन सिंह, अंकित सुमन, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता समेत अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है