Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम का जिला स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मनाया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सुबह 9:05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उपायुक्त अनन्य मित्तल भी शनिवार को देर रात दिल्ली से रांची होते हुए जमशेदपुर पहुंच गये. समारोह में उपायुक्त के अलावा एसएसपी किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान व एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. परेड में एक प्लाटून जैप-6, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), एक प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा दो प्लाटून एनसीसी (महिला- पुरुष) के अलावा स्काउट एंड गाइड का प्लाटून शामिल किया गया है. वरीय पदाधिकारियों ने समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल के आस-पास जरूरी इंतजाम संबंधी निर्देश जारी कर दिये हैं.प्रशासनिक, पुलिसकर्मी, आंदोलनकारी व उनके परिजन होंगे सम्मानित
गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा बेहतर कार्य करनेवाले प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, आंदोलनकारी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. जिला प्रशासन ने 20 प्रशासनिक पदाधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दिया है, जबकि झारखंड आंदोलन से जुड़े 42 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. आंदोलनकारी व उनके परिजनों में निरंजन महतो, बी प्रह्लाद मुरली पिल्लई, रुपाली महतो, रामचंद्र माझी, बिमल बारी, भुवनेश्वर सिंह, नोवेल बाना सिंह, ममता लकड़ा, निर्मला सिंह, मो कनिज, वंशी नंदन महतो, प्रसाद महतो, दुर्गा चरण हांसदा, वली हांसदा, कपूरा हांसदा, चांद किस्कू, जय प्रकाश सिंह, नंद किशोर सिंह, कोकिला लोहरा, सीताराम टुडूस स्टीफन बान सिंह, शुभ चंद पाठक, राजेन बानरा, श्याम प्रसाद टुडू, अनिल महतो, रुपेश, अनिल कुमार महतो, मृणाल महतो, सुरेंद्रनाथ हांसदा, सुशील कुमार लाल दास, रानी सरदार, फारुक आजम, जमुना बास्के, दुर्गा बहादुर, निकी लकी पात्रो, बेबी देवी, मृणाल हलधर, बालेम सुंडी, पारो मांडी, नासो हेंब्रम व सोबेन मांडी के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है