Jamshedpur news. चार महीने बाद भी नहीं मिली मंईयां सम्मान राशि, समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी से मिलीं महिलाएं

जांच कर शीघ्र समाधान का दिया गया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:53 PM
an image

Jamshedpur news.

मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से कई महिलाएं लाभ से वंचित हो रही हैं. योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जानी थी, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद कई महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित नहीं की गयी है. इस समस्या को लेकर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 50 महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी से भेंट कर अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि योजना के तहत सरकार ने आर्थिक सहायता राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है, जो सराहनीय कदम है, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें अब तक एक भी बार इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. महिलाओं ने यह भी शिकायत की कि बीडीओ ऑफिस व डीसी कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है. न ही यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उनके खातों में राशि न आने का कारण क्या है. इससे उनके समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है. इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि समस्या की जांच की जायेगी और शीघ्र ही समाधान सुनिश्चित किया जायोेेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version