Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में पांच दिसंबर से मुख्यमंत्री सम्मान योजना का आवेदन लेना बंद कर दिया गया है. दरअसल पांच दिसंबर के बाद से मुख्यमंत्री सम्मान योजना के लिए बना पोर्टल खुल नहीं रहा है. प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन 40-50 महिलाएं अपने आवेदन के साथ आती हैं. लेकिन उन्हें पोर्टल बंद है कहकर लौटा दिया जाता है. कर्मचारियों ने बताया कि वे आवेदन लेकर आने वाली महिलाओं से उनके आवेदन का जमा कर भी सकते हैं, लेकिन एक बार आवेदन लेने के बाद महिलाएं बार-बार प्रखंड कार्यालय आकर उनसे अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगते हैं या फिर पूछते हैं कि उनको अभी तक मुख्यमंत्री सम्मान योजना का लाभ क्यों नहीं मिला. महिलाओं के सवाल जवाब से बचने के लिए उन्होंने आवेदन को जमा लेने से ही मना कर दिया है. जिन लोगों ने दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री मंइयां योजना का आवेदन जमा किया है. उसकी जानकारी के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया, ताकि लोग घर बैठे ही अपने आवेदन के संबंध में जानकारी ले सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है