Jamshedpur news.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन पर बुधवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी किशोर कौशल, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया समेत काफी संख्या में चेंबर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काट समारोह की शुरूआत की. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि हमें नये संकल्प लेकर नये साल की शुरूआत करनी चाहिए. जो संकल्प हम लें, उन्हें पूरा करने की ललक भी रखें. यह तय करें कि जो संकल्प हमने लिये हैं, उन्हें 21 दिनों तक लगातार जारी रखेंगे. ऐसा करने से संकल्प हमारे मन और शरीर को हमेशा उन्हें जारी रखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने एसएसपी समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया. कहा कि हमें अपने व्यापार, उद्योग को तरक्की की राह पर लाने के लिए और बेहतर काम करने की जरूरत है. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि बीते पलों के बजाय अब आनेवाले पलों को कैसे बेहतर बनाये, इसके लिए गंभीरता से सोचना है. केक कटिंग समारोह का संचालन महासचिव मानव केडिया ने किया. चेंबर के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, बिनोद शर्मा, अनिल अग्रवाल रिंगसिया, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, उमेश खीरवाल, अनूप शर्मा, बजरंग अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, पवन शर्मा, सतीश सिंह, विट्ठल अग्रवाल, बिनोद शर्मा, चन्द्रकांत जटाकिया, अजय अग्रवाल, कमल लड्डा, राजीव अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, कमल मकाती, अशोक चौधरी, दुर्गा शर्मा, मनीष सरावगी, दिलीप गोयल, भवानीशंकर गुप्ता, करण ओझा, विकास गढ़वाल, अमित सरायवाला के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है