केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा को बनाये रखना सबसे जरूरी : शैलेंद्र कुमार
सुंदरनगर स्थित रैफ 106 परिसर में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा को बनाये रखना सबसे जरूरी है. उक्त बातें शनिवार को सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान रैफ 106 के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने जवानों को बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा को बनाये रखने और पराक्रम की पराकाष्ठा तक देश सेवा के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुनहरे इतिहास, कार्य और विभिन्न आयामों के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 1939 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना की गयी थी. पहले इसका नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस था, जिसे स्वतंत्रता के बाद बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया.इस मौके पर शनिवार की सुबह 9.30 बजे शहीदों के बलिदान और पराक्रम के सम्मान में पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया गया. उसके बाद क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गयी. स्थापना दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा अंतर-कंपनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और उपहार दिये गये. इस खुशी के अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी और अन्य अधिकारियों द्वारा जवानों को मिठाई का वितरित किया गया. इस मौके पर रैफ 106 के द्वितीय कमान अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र समेत कई अधिकारी, पदाधिकारी और जवान उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है