Loading election data...

VIDEO: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न

जमशेदपुर के कई घरों में नये साल का जश्न मातम में बदल गया. एक कार से आठ युवक पिकनिक मनाने के लिए मरीन ड्राइव के लिए निकले थे. रास्ते में सभी सड़क हादसे की चपेट में आ गए. घटना में 6 की मौत हो गई.

By Jaya Bharti | January 1, 2024 11:35 AM

झारखंड: नए साल में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों ने गंवाई अपनी जान

साल 2024 के पहले दिन जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस साइन मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार पहले पोल से और फिर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. तीन लोग कार में बुरी तरह फंसे थे. जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से तीनों को बाहर निकाला जा सका, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल दो लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार, कार में कुल 8 लोग सवार थे. घायल दोनों युवकों में एक का इलाज टीएमएच और दूसरे का इलाज स्टील सिटी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. वहीं सभी 6 शवों को फिलहाल एमजीएम अस्पताल में रखा गया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 7 बजे की है. घटना के बाद आदित्यपुर के बाबाकुटी के कई घरों में नये साल का जश्न मातम में बदल गया. इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Exit mobile version