वरीय संवाददाता, जमशेदपुर वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हमें अपने ग्रह को हरा-भरा बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उक्त बातें शनिवार को सोनारी दोमुहानी पार्क , कैलाश सरोवर में वृक्षारोपण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु दिवस 2024 के अवसर पर 200 पौधे लगाए गये. कार्यक्रम का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम में पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही, प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण के महत्व को समझा और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. जमशेदपुर अक्षेस ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है. अभियान के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उप नगर आयुक्त ने पूरे निकाय क्षेत्र में 5000 पेड़ लगाने के साथ साथ संरक्षण करने का संकल्प दिलाया. साथ ही समाज के प्रबुद्ध नागरिक नागरिकों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील की. कार्यक्रम में जमशेदपुर अक्षेस के सभी नगर प्रबंधक, अभियंता , नगर मिशन प्रबंधक, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, एनजीओ स्वच्छता पुकारे, निश्चय फाउंडेशन, हौसलों की उड़ान, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, सभी पर्यवेक्षक, कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है