Jamshedpur News : सिपाही को धक्का देकर गिराया, मौके से हुआ फरार
बागबेड़ा : नाबालिग का अपहरण करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार
बागबेड़ा : नाबालिग के अपहरण के आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करने जा रही थी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा थानांतर्गत तुलसी टोला के रोहित सुरीन बुधवार को बागबेड़ा थाना के सिपाही को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. रोहित को बागबेड़ा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस रोहित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बागबेड़ा की नाबालिग लड़की को रोहित ने बहला फुसला कर भगा लिया था. खोजबीन के बाद जब परिवार के लोगों को नाबालिग के बारे में जानकारी नहीं मिली तो दो दिसंबर को परिजनों ने बागबेड़ा थाना में रोहित के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने का केस दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान तीन दिसंबर को दोनों को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पूछताछ करने के बाद पुलिस रोहित को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे घाघीडीह जेल लेकर जा रहा था. उसी दौरान रोहित ने सिपाही को अचानक से जोर से धक्का दे दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी सिपाही ने बागबेड़ा थाना को दी. उसके बाद पुलिस ने रोहित की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन फिर से शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है