फरार आरोपी विकास सिंह सरदार ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस लेगी रिमांड पर
चेचिस ठेकेदार की हत्या और ईट कारोबारी पर फायरिंग का आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस लेगी रिमांड पर
टेल्को चेसिस ठेकेदार की हत्या और राहरगोड़ा में ईंट कारोबारी पर फायरिंग का मामला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टेल्को थानांतर्गत सीटू तालाब के पास चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह हत्याकांड और परसुडीह में ईंट कारोबारी अजीत सिंह पर फायरिंग मामले में फरार आरोपी विकास सिंह सरदार ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उनके अधिवक्ता ने उसे हाजिर किया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. विकास सिंह पर इन दोनों मामले के अलावे और भी कई मामले दर्ज है. बताया जाता है कि इससे पूर्व सुनील सिंह की हत्या और अजीत सिंह पर फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी बिट्टू कामत ने भी वेश बदल कर कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद बिट्टू को रिमांड पर लेकर पुलिस कई जानकारी हासिल की थी. उसके बाद पुलिस लगातार विकास की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव और सख्ती कर रही थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह की हत्या करने के मामले में विकास सिंह सरदार का सक्रिय रोल था. फायरिंग के दौरान भी विकास सीटू तालाब के पास मौजूद था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद विकास ने ही बिट्टू कामत को शहर से भगाने और हथियार छुपाने का काम किया था. बिट्टू को शहर से बाहर भगाने के बाद वह खुद शहर आ गया था और छूप कर रह रहा था.रिमांड पर लेगी टेल्को- परसुडीह पुलिस :
विकास सिंह सरदार को अब हत्याकांड और फायरिंग के बारे में और भी जानकारी लेने के लिए परसुडीह और टेल्को पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेने के बाद दोनों कांड के बारे में पुलिस को और भी कई अहम जानकारी मिलेगी. इसके पूर्व परसुडीह पुलिस ने बिट्टू कामत को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. सूचना है कि अजीत सिंह पर फायरिंग मामले में परसुडीह पुलिस ने राजेश कर्मकार को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पुलिस को अंदेशा है कि बिट्टू और विकास के सरेंडर होने के बाद पूछताछ में और भी कुछ कांड का उद्धभेदन हो सकता है. साथ ही इसके गिरोह के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है