ईंट भट्ठा संचालक पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

रहरगोड़ा के ईंट भट्ठा संचालक पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:57 PM
an image

पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा संचालक अजीत सिंह पर फायरिंग के मामले में परसुडीह पुलिस ने नामजद आरोपी भरत कामत को गिरफ्तार कर लिया है. भरत से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. इस मामले के अन्य आरोपी बिट्टू कामत, विकास और अन्य अब भी फरार है. पुलिस को अब तक हथियार भी नहीं मिली है. घटना के बाद अजीत सिंह ने जोजोबेड़ा के भरत कामत, बिट्टू कामत, विकास कामत व अन्य के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली मारने का केस दर्ज कराया था.

पूछताछ के दौरान पुलिस को भरत कामत ने बताया कि वह बिट्टू कामत का चचेरा भाई है. घटना के दिन पहले रुपये के लेन-देन को लेकर अजीत और बिट्टू में कुछ विवाद हो गया था. बिट्टू अजीत से रुपये की मांग कर रहा था. लेकिन अजीत ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी. इसके कुछ देर के बाद अजीत- बिट्टू के घर के पास पहुंचा और वहां भी गाली-गलौज की. जो बिट्टू और उसके साथियों को काफी बुरा लगा. घर के पास गाली-गलौज करने का बदला लेने के लिए बिट्टू, भरत, विकास और अन्य अजीत के ईंटा भट्टा के पास गया और अजीत पर गोली चला दी. गोली अजीत के हाथ की ऊंगली में लगी थी. घटना बीते 13 नवंबर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version