फोटो- 9 विरेन सरदार
जमशेदपुर.
सोनारी की एक नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने और उसकी मां पर तेज धार हथियार से हमला करने वाला आरोपी विरेन सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. मामला अक्तूबर 2024 की है. घटना को अंजाम देने के बाद यह चंडीगढ़ भाग गया था. रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि विरेन सोनारी के जनता मार्केट के पास घूम रहा है तो पुलिस ने फौरन टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि विरेन मूल रूप से जादूगोड़ा का रहने वाला है. सोनारी में रह कर यह नाबालिग लड़की से जबरन शादी करना चाह रहा था. जब नाबालिग ने उसका विरोध किया तो वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इस बात को लेकर नाबालिग की मां ने भी उसका विरोध किया था. इस दौरान विरेन तेजधार हथियार से नाबालिग की मां पर हमला कर दिया. हमला में महिला का हाथ में गंभीर चोट लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है