Jamshedpur News : जुगसलाई में ट्रेन की चपेट में आने से बागबेड़ा के अधेड़ की मौत
जुगसलाई : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
जमशेदपुर :
जुगसलाई रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से बागबेड़ा गणेश नगर निवासी अशोक ठाकुर (50) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटना मंगलवार देर रात की है.मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि अशोक ठाकुर अविवाहित थे. वह फेरी कर सामान बेचते थे. वह घर पर भी नहीं रहते थे. जहां- तहां सो कर गुजारा करते थे. कभी- कभी ही घर पर आते थे. बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. एमजीएम अस्पताल पहुंचने पर शव की शिनाख्त की. अर्जुन ने बताया कि पिछले छह दिनों से वह घर पर भी नहीं आये थे.पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात को दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. रात को ही शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया. पुलिस मामले के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है