बागबेड़ा : किशोर को बचा खुद डूब गया युवक, मौत

बागबेड़ा : नदी में डूब रहे किशोर को बचाने गये युवक की डूबने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:16 PM

खरकई नदी के बड़ौदा घाट नहाने गया था अनिल मुर्मू

काफी अच्छा तैराक और फुटबॉल खिलाड़ी था अनिल

फोटो : सूरजन सिंह

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के बड़ौदा घाट पर किशोर को बचाने के दौरान रानीडीह निवासी अनिल मुर्मू (25) की डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनिल मुर्मू बड़ौदा घाट पर नहाने के लिए गया था. उसी क्रम में उसने देखा कि एक बच्चा नदी में नहाने के दौरान डूब रहा है. वह बिना कुछ सोचे बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया. उसने डूबते हुए बच्चे को बचाकर नदी से बाहर निकाल दिया. लेकिन उसी क्रम में वह पानी में डूबने लगा. अनिल को डूबते देखकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. कुछ लोगों ने गमछा के सहारे उसे पानी से बाहर निकाला, मगर बाहर आते ही वह बेहोश हो गया. उसे फौरन टीएमएच ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने के बाद अनिल के परिवार व बस्ती के लोग भी टीएमएच अस्पताल पहुंचे. अनिल के शव को देखकर परिजन चीख-चीखकर रोने लगे. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.

अच्छा तैराक और फुटबॉल खिलाड़ी था अनिल

अनिल मुर्मू को काफी अच्छा तैराक था. इसके अलावे वह काफी अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी भी था. फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भी लोग उसे काफी अच्छे से जानते थे. लोगों ने बताया कि अनिल भाई में बड़ा था. उसका एक छोटा भाई है. अनिल टाटा स्टील में ठेकेदारी में नौकरी करता था.

तीन नवंबर को मनाया था जन्मदिन

लोगों ने बताया कि अनिल मुर्मू अपने दोस्तों के साथ तीन नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उसने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version