जमशेदपुर. उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर पांच केंदूकोचा निवासी नागी लकड़ा (31) को शनिवार की देर रात घर से 100 मीटर की दूरी पर प्रेमी ने चाकू से गोदकर मार डाला. प्रेमी ने पहले उसे घर से बुलाया, फिर चाकू से गर्दन काट डाली. इसके बाद पेट पर छह बार वार किये. हत्या को अंजाम देने के बाद प्रेमी चाकू और मृतका का मोबाइल लेकर फरार हो गया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नागी का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. उलीडीह पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. नागी के परिजनों के मुताबिक, हत्या का आरोपी दीपक राव है. वह शंकोसाई रोड नंबर एक दुर्गा मंदिर के पास रहता है. उसकी रोड नंबर 5 में इडली-दोसा की दुकान है.
प्रेमी के घर में काम करती थी नागी
नागी पूर्व में प्रेमी के घर में काम करती थी. इस दौरान दोनों में नजदीकी बनी. परिजनों को यह बात पता चली तो नागी को काम से हटा दिया. इसके बाद नागी मुंबई चली गयी. प्रेमी ने फोन कर उसे वापस बुलाया. इसके बाद नागी डिमना चौक के पास चाउमीन की दुकान में काम करने लगी. नागी पहले से शादीशुदा थी. वह पति को छोड़ चुकी थी. बस्ती के ही एक युवक से नागी का प्रेम संबंध था. नागी प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. ऐसा नहीं करने पर केस करने की धमकी दे रही थी. इससे तंग आकर प्रेमी ने शनिवार की देर रात दो बजे नागी को फोन कर घर के बाहर बुलाया. सुनियोजित तरीके से प्रेमी ने नागी की मुंह दबाकर पहले गर्दन काट कर हत्या कर दी. फिर पेट पर छह बार चाकू से हमला किया. पुलिस गिरफ्तार प्रेमी से पूछताछ कर रही है.
हत्या कर जुबिली पार्क पहुंचा, फिर घर गया
शनिवार की देर रात नागी की हत्या करने के बाद प्रेमी उसका मोबाइल लेकर भाग गया. वह नदी किनारे गया. उसके बाद मून सिटी के रास्ते घूमते हुए जुबिली पार्क पहुंचा. कुछ देर वहां रुकने के बाद आजादबस्ती के रास्ते डिमना रोड पहुंचा. फिर अपने घर चला गया. पुलिस ने मृतका के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला तो प्रेमी का नंबर मिला. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी का लोकेशन जांच किया. तो वह भी घटनास्थल के पास मिला. बाद में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
पति को छोड़ कर मायके में रह रही थी
नागी के चचेरे भाई शिबू लकड़ा के अनुसार नागी की 15 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी. वह पति को छोड़ कर मायके में ही रहती थी. शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे तक घर का दरवाजा बंद था. सोने चला गया. संभवत: रात दो बजे नागी घर से बाहर किसी से मिलने गयी थी. इसी दौरान उसकी हत्या हो गयी. नागी तीन बहन और दो भाइ हैं. वह डिमना में चाउमीन दुकान में बर्तन धोने का काम करती थी. परिजनों के अनुसार नागी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात किया करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.