12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम से ही बढ़त लेकर निकले मंगल, जुगसलाई में बढ़ा जीत का अंतर

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को बोड़ाम के 63 बूथों से बढ़त मिली और पटमदा के 91 बूथों में भी उनकी बढ़त कायम रही. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं ने मंगल कालिंदी की जीत का अंतर बढ़ाने का काम किया.

21 बूथ पर मंगल को मिली बढ़त, 10 बूथों पर मिले सबसे कम वोट

जमशेदपुर :

जुगसलाई विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को बोड़ाम के 63 बूथों से बढ़त मिली और पटमदा के 91 बूथों में भी उनकी बढ़त कायम रही. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं ने मंगल कालिंदी की जीत का अंतर बढ़ाने का काम किया. बर्मामाइंस लोको, परसुडीह, सोपेडेरा, गोविंदपुर, खड़ंगाझार, घोड़ाबंधा, लुआवासा, हुरलुंग, देवघर, पालसबनी, बड़ाबांकी, बेको, बेलाजुड़ी और दलदली पंचायत में भी मंगल कालिंदी के पक्ष में मतदाताओं ने मतदान किया. बोड़ाम के 63 बूथों पर मंगल कालिंदी को 18, 350, आजसू के रामचंद्र सहिस को 8979 और जेएलकेएम के विनोद स्वांसी को 12560 को वोट मिले. बोड़ाम से ही मंगल छह हजार की लीड ले चुके थे. पटमदा में मंगल कालिंदी को 17 हजार से ज्यादा की बढ़त मिल गयी. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मंगल अपने प्रतिद्वंदी आजसू के रामचंद्र सहिस से 30 हजार की बढ़त ले चुके थे. जुगसलाई विधानसभा के 21 बूथ पर सबसे ज्यादा वोट झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को मिला. इन बूथों में जुगसलाई नगर परिषद, परसुडीह, सरजामदा, सोपोडेरा, घोड़ाबंधा, जसकनडीह, पालसबनी क्षेत्र के बूथ है. पांच बूथ पर 800 से ज्यादा वोट मंगल को मिले, जबकि 14 बूथों पर मंगल को 600 से ज्यादा वोट मिले.

बूथ नंबर 162 में मंगल को सबसे ज्यादा 895 वोट

झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को पूरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती मिल्लत नगर जुगसलाई में मिला. यहां मंगल को 895 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी आजसू के रामचंद्र सहिस को मात्र 5 वोट मिला. यहां कुल 918 मतदाताओं ने मतदान किया था. जिसमें 6 ने नोटा का बटना दबाया. जबकि दो प्रत्याशियों को एक- एक वोट, तीन प्रत्याशियों को दो- दो वोट और एक प्रत्याशी को 4 वोट मिले.

मंगल के पक्ष में जुगसलाई नगर परिषद के 38 बूथों पर वोटों की बारिश

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जुगसलाई विधानसभा सीट के कुल 39 बूथ है. बूथ नंबर 156 राजकीय बालक मध्य से शुरू होकर 194 नंबर बूथ आरपी पटेल हाइ स्कूल बूथ जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. यहां के सभी बूथ पर मतदान कालिंदी के पक्ष में मतदाताओं ने मतदान किया. जुगसलाई नगर परिषद के बूथ नंबर 162 से लेकर 176 के बूथों सबसे ज्यादा वोट मंगल के पक्ष में गिरे. आजसू के रामचंद्र सहिस को छोड़ दिया जाये तो बाकी प्रत्याशियों को मत दहाई भी पार नहीं कर सका.

10 बूथों पर मंगल को मिले सबसे कम वोट, कदमजोड़ा में मिला मात्र 25 वोट

झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को अपने विधानसभा सीट के 10 बूथों पर कम मत मिले. यहां मंगल सैकड़ा का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सबसे कम वोट मंगल को बूथ संख्या 22 कदमजोड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिला. यहां मंगल को सबसे कम 25 वोट मिला. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामचंद्र सहिस को 125 व विनोद स्वांसी को 214 मत मिले. तीन प्रत्यशियों को एक भी मत नहीं मिला. जबकि 4 ने नोटा को वोट किया. यहां कुल 396 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसके अलावा मंगल को बूथ नंबर 105, 139, 181, 189, 190, 199, 282 और 368 नंबर बूथ में एक सौ से भी कम वोट मिले.

लोको कॉलोनी एमई स्कूल छोड़ सभी बूथ पर पड़ा नोटा को वोट

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोको कॉलोनी एमई स्कूल छोड़ विधानसभा के सभी सीटों पर नोटा को वोट पड़ा. बूथ नंबर 14 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदु, बूथ नंबर 74 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाधडीह, मदरसा इस्लाहुल मुसालमीन गौरीशंकर, निर्मल महतो उच्च विद्यालय घोड़ाबंधा में एक वोटरों ने नोटा दबाया. जबकि बूथ नंबर 30 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूला में सबसे ज्यादा 29 वोटरों ने नोटा को वोट किया. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय विरूपासन, कुईयानी मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सांसागडीह, काशमार मध्य विद्यालय, सारी उत्क्रमित विद्यालय, मदुलबना प्राथमिक विद्यालय, झुझका उत्क्रमित विद्यालय में भी 20 से ज्यादा वोटरों ने नोटा का वोट किया.

पोस्टल बैलेट में भी आगे रहे मंगल

झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को पोस्टल बैलेट में भी सबसे ज्यादा 865 मत मिले. जबकि आजसू के रामचंद्र सहिस को 502 और जेएलकेएम प्रत्याशी विनोद स्वांसी को भी 265 वोट मिले. जुगसलाई विधानसभा सीट पर 1780 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया था. जिसमें 1691 पोस्टल बैलेट वैध और 37 अवैध हो गये. जबकि 52 प्रत्याशियों ने पोस्टल में नोटा को वोट किया.

बोड़ाम में आगे निकले, जुगसलाई में आकर पिछड़े विनोद स्वांसी

जेएलकेएम के विनोद स्वांसी को बोड़ाम में बढ़त मिली,लेकिन पटमदा में आकर वोट कम हो गया. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वे पिछड़ने लगे. जुगसलाई विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर उन्हें वोट मिला,लेकिन जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के कई बूथों पर वोट का आंकड़ा 50 भी पार नहीं कर सका.

पोस्टल बैलेट का परिणाम

कुल 1780 वोटरों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदानमंगल कालिंदी 865रामचंद्र सहिस 502विनोद स्वांसी 265पोस्टल बैलेट में कुल वैध वोट – 1691पोस्टल बैलेट में कुल अवैध वोट – 37पोस्टल बैलेट में नोटा को मिला वोट 52कुल पोस्टल बैलेट वोट 1780

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें