मानगो : जाहिद हत्याकांड में अरशद गिरफ्तार

मानगो रोड नंबर-14 में मो. जाहिद की हत्या के मामले में फरार मो. अरशद खान उर्फ लंगड़ा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 6:50 PM

जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर-14 में मो. जाहिद की हत्या के मामले में फरार मो. अरशद खान उर्फ लंगड़ा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मो. अरशद खान उर्फ लंगड़ा रोड नंबर 14 का रहने वाला है. पुलिस ने एक माह पूर्व मो. अरशद खान के घर में इश्तेहार चस्पा किया था. मालूम हो कि 27 अक्तूबर वर्ष 2022 को जवाहरनगर रोड नंबर-13 निवासी मो. जाहिद की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में जाहिद खान के भाई शहजाद खान के बयान पर मानगो थाना में आजादनगर रोड नंबर-2 निवासी मो. जाहिद खान, मानगो क्रॉस रोड नंबर-14 निवासी जकी अजमल उर्फ सोनू, उसके भाई मो. जाहिद उर्फ भक्कू, आजादनगर रोड नंबर-10 ए निवासी गौहर अंसारी और जवाहरनगर रोड नंबर-12 के छोटे उर्फ वसीम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस इस मामले में वसीम और जाहिद खान को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version