16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. मानगो पुल छह घंटे रहा जाम, सर्दी के मौसम में भी छूटे पसीने

डिमना रोड दरभंगा डेयरी से एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर तक लगा रहा घंटों जाम

Jamshedpur news.

बुधवार की अपराह्न करीब तीन बजे के बाद से छह घंटे तक मानगो पुल लगातार जाम रहा. हालांकि उससे पूर्व भी मानगो पुल पर छिटपुट जाम लगता रहा, लेकिन शाम के वक्त मानगो डिमना रोड दरभंगा डेयरी से एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर तक वाहनों का जाम लग गया. जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा सहायक पुलिस के जवानों ने घंटों पसीना बहाते रहे. वहीं आगे निकलने की होड़ में बेतरतीब तरीके से वाहन जाम में फंस गये थे. रात करीब नौ बजे वाहनों का पहिया रफ्तार में चलना शुरु किया. इन छह घंटे में सर्दी के मौसम में भी लोगों के पसीने छूटने लगे थे. जाम में कुछ एंबुलेंस भी फंस गया था. ट्रैफिक पुलिस की मानें, तो मानगो में फ्लाई ओवर बनाने का काम चल रहा है. इस कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान व पदाधिकारी दूसरे चरण के चुनाव कराने गये हैं. इस कारण फोर्स व पदाधिकारी की कमी होने के कारण भी समस्या उत्पन्न हो रही है. मालूम हो कि मानगो पुल पर जाम अब आम होती जा रही है. स्थानीय लोगों का एक ही सवाल है कि पता नहीं अब जाम से कब निजात मिलेगी ?.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें