मानगो निगम ने बैंक कर्मियों को दिलायी शपथ
आगामी 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर पूरे जिले भर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जमशेदपुर . आगामी 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर शत-प्रतिशत मतदान को लेकर पूरे जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का आह्वान किया जा रहा है. इसी क्रम में मानगो के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर सोमवार को डिमना चौक स्थित इंडियन बैंक शाखा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और बैंक कर्मियों और शाखा में आये ग्राहकों को शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने मतदान को लेकर शपथ दिलायी. ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल पर जागरूकता स्टीकर चिपकाया गया. अपर आयुक्त रंजीत लोहरा ने निगम क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर बैंकों में आने वाले ग्राहकों को जागरूक करने एवं बैंकों में जागरूकता पोस्टर बैनर लगाने को कहा है. साथ ही मानगो के हिल व्यू कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर सीओ पुष्पा टोप्पो, सीआरपी लक्ष्मी कालिंदी ,रूबी सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है