Jamshedpur news.
राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्यक्रम (नमस्ते) के तहत सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी वाहनों और उपकरणों की खरीद के लिए अग्रिम पूंजी सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को कई और तरह की सुविधाएं मिलेंगी. जैसे व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा कवरेज, पीपीइ किट, कौशल विकास प्रशिक्षण, सुरक्षा उपकरणों के लिए सहायता, आयुष्मान योजना के तहत परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ तथा विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभ से जोड़ा जायेगा.मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव के निर्देश पर रविवार को मानगो निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मानगो निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को बताया गया कि वैसे सफाई मित्र, जो सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहेंगे, उन्हें सरकार द्वारा नियमानुसार सब्सिडी का लाभ देते हुए वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही सफाई मित्रों को सरकार द्वारा मूलभूत कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया जायेगा.कर्मचारियों के बीच बांटा गया पीपीइ किट
मानगो निगम की ओर से कर्मचारियों के बीच पीपीइ किट का वितरण किया गया. कर्मचारियों को वर्दी, जूते, हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, दस्ताने और मास्क जैसे सुरक्षात्मक किट प्रदान कर उन्हें सेफ्टी के साथ काम करने के लिए जागरूक किया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. इस मौके पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 12 श्रमिकों का निबंधन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है