Jamshedpur news. महिला सशक्तीकरण व स्वावलंबन को मानगो निगम की पहल
निबंधित एरिया लेवल फेडरेशन को मिलेगा दो लाख तक रिवाल्विंग फंड
Jamshedpur news.
महिला सशक्तीकरण व स्वावलंबन को लेकर मानगो नगर निगम का दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) महिलाओं का स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए पायलट फेज के तहत निबंधित एरिया लेवल फेडरेशन को दो लाख रुपये तक का रिवाल्विंग फंड उपलब्ध करायेगी. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वैसे स्वयं सहायता समूह जिनको रिवाल्विंग फंड और क्रेडिट लिंकेज का लाभ नहीं मिला है. वैसे स्वयं सहायता समूह का प्रोफाइलिंग का कार्य किया जा रहा है, ताकि उनका लाभ दिलाया जा सके. इसके लिए सूची संबंधित स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक कर सूची बनायी जा रही है, जिन्हें दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके. पायलट फेज के तहत पहले निबंधित एरिया लेवल फेडरेशन को 50 हजार रुपये तक रिवाल्विंग फंड मिलता था. अब दो लाख रुपये मिलेगा. मंगलवार को दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के अंतर्गत मानगो नगर निगम के तहत एरिया लेवल फेडरेशन जीवन सुधा महिला स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड और संगम महिला विकास स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की बैठक हुई. बैठक के दौरान नगर निकाय के विभिन्न वार्डों में गठित महिला संघों को प्रशिक्षित करने और उनकी प्रगति की समीक्षा पर जोर दिया गया. महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने और सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने के तरीकों पर चर्चा की गयी.बैठक में यह बताया गया कि सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवॉल्विंग फंड, सरल ब्याज दर पर बैंक ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सकें. महिलाएं सुकन्या योजना, पीपीएफ, अटल पेंशन योजना, एनपीएस जैसे निवेश विकल्पों से कैसे अधिक धन अर्जित कर सकती है. सरकार का उद्देश्य दीनदयाल जन आजीविका योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. उन्हें रोजगार, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देकर स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. इस पहल से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक स्वतंत्रता पाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया. बैठक में स्वयं सहायता समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन के मेंबर अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा सीएमएम, सीओ सीआरपी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है