मानगो : 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटा
मानगो विद्युत प्रमंडल में 50 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. वहीं 98 बकायेदारों को नोटिस दी गयी है.
मानगो में 50 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले 98 उपभोक्ता को दी गयी नोटिस
जमशेदपुर :
मानगो विद्युत प्रमंडल में 50 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. वहीं 98 बकायेदारों को नोटिस दी गयी है. इसमें 26 उपभोक्ताओं ने 24 घंटे के अंदर बकाया बिल जमा भी कर दिया है. इस संबंध में मानगो विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बिजली बिल के बड़े बकायेदारों को नोटिस देकर स्पष्ट कर दिया गया है कि बिना बिजली बिल का भुगतान किये और कोई छूट नहीं दी जायेगी. चिह्नित बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए टीम को सूची उपलब्ध करा दी गयी है. बकायेदारों और डिफॉल्ट उपभोक्ताओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रत्येक दिन डिस्कनेक्शन और राजस्व प्राप्त होने की रिपोर्ट एरिया बोर्ड कार्यालय को दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है