20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के मानगो में फ्लाइओवर का निर्माण गुरुवार से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया.

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के मानगो में फ्लाइओवर का निर्माण गुरुवार से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि तीव्र गति से इस कार्य को पूरा किया जायेगा, ताकि मानगो के साथ ही पूरे शहर के लोगों को हर दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके.

Banna Champai 2
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 7

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फ्लाइओवर का शिलान्यास किया था. निरीक्षण के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. 252 करोड़ रुपये की लागत से इपीसी मोड में फ्लाइओवर को बनाया जायेगा. इसका निर्माण कार्य गुजरात की दिनेश चंद्र अग्रवाल और इब्रा इस्कॉन की ज्वाइंट वेंचर कंपनी करेगी.

Banna Champai 3
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 8

यह फ्लाइओवर 3.4 किमी लंबा होगा. फ्लाइओवर का डिजाइन कंपनी ने स्वयं तैयार किया है. मानगो के डिमना रोड और पुरुलिया रोड की तरफ से कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लेवलिंग का काम शुरू किया है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि 18 माह के अंदर फ्लाइओवर का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.

Banna Champai 4
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 9

कई लोगों ने व्यवधान डालने की भरपूर कोशिश की : बन्ना गुप्ता

मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि फ्लाइओवर का निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट और मानगो की जनता से किया गया वायदा था, जिसे उन्होंने पूरा किया. उन्होंने कहा कि कई लोगो ने विभिन्न तरीकों से इसमें व्यवधान डालने की कोशिश की.

Banna Champai 8
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 10

बहुत लोगो ने इस परियोजना को काल्पनिक और बेकार बताया और दुष्प्रचार किया, लेकिन क्षेत्र की जनता और ईश्वर के सहयोग से इसे मूर्त रूप दिया गया. यह जमशेदपुर का पहला फ्लाइओवर होगा, जिसे 18 महीने में पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. वे खुद लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो और तय समयावधि में संपन्न हो.

Banna Champai 7
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 11

…भूमिपूजन किये बगैर निकल गये मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री

गुरुवार को मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य का भूमिपूजन होना था. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस कार्य के लिए मंत्री चंपई सोरेन से अनुरोध किया था. तय समय पर मंत्री खुद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे.

Banna Champai 6
18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा मानगो फ्लाइओवर, चंपाई सोरेन और बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण 12

भूमिपूजन स्थल पर पहुंचने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से भूमिपूजन करने का अनुरोध किया. हालांकि, मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन नहीं किया. उन्होंने फ्लाइओवर की शुभकामनाएं दी और जल्द से जल्द फ्लाइओवर बनाने का निर्देश देकर दूसरे कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ गये.

Also Read : जाम मुक्त होगा जमशेदपुर, मानगो फ्लाई ओवर को टाटा स्टील की हरी झंडी, बन्ना गुप्ता ने कहा- सपना…

Also Read : फ्लाईओवर से जमशेदपुरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें