27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्य करने पर मानगो थानेदार निरंजन सम्मानित, बिष्टुपुर-सिदगोड़ा व सीतारामडेरा प्रभारी को शो-कॉज

सीतारामडेरा की महिला एएसआइ को मिला पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला के सभी थाना प्रभारी व डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने लंबित केस की समीक्षा की. समीक्षा में जून माह में 27 केस का निष्पादन करने पर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को लोकसभा चुनाव में भी बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया था. इसके अलावा सीतारामडेरा थाना की महिला एएसआइ कमला उरांव को भी बेहतर कार्य करने पर एसएसपी ने पांच हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं वाहन चोरी, गृहभेदन और छिनतई की घटना होने पर बिष्टुपुर, सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना प्रभारी को शो-कॉज किया गया.

अपराध नियंत्रण के लिए तीन टीमें बनी

एसएसपी किशोर कौशल ने शहर में अपराध नियंत्रण के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनायी है. एनडीपीएस से जुड़े मामले की देख-रेख डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद करेंग, जबकि चोरी-छिनतई जैसे मामले पर रोकथाम के लिए सिटी डीएसपी सुधीर कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं गृहभेदन, वाहन चोरी समेत अन्य मामले पर नियंत्रण के लिए डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम की अगुवाई में टीम बनायी गयी है. एसएसपी ने सभी टीमों को एसओपी बनाने का निर्देश दिया, ताकि बदमाशों के खिलाफ साक्ष्य बेहतर तरीके से जुटायी जा सके.

20 पर सीसीए व 30 पर जिलाबदर या थाना हाजिरी की तैयारी

बैठक में सभी थाना प्रभारी ने उनके क्षेत्र के शातिर बदमाशों की लिस्ट एसएसपी को सौंपी है. इसके तहत 20 बदमाशों पर सीसीए के अलावा 30 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर या थाना हाजिरी की कार्रवाई की जाने की तैयारी की जा रही है, जबकि तीन मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्र में भी वाहन व ड्रंकन ड्राइव चेकिंग का निर्देश

एसएसपी किशोर कौशल ने ग्रामीण क्षेत्र में भी वाहन चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा लंबित केस का निष्पादन करने की बात कही. वहीं लंबित वारंट व कुर्की का तामिला कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें