मानगो-साकची फ्लाइओवर : पाइपलाइन, बिजली शिफ्टिंग व रोड रिपेयर पर 20 करोड़ रुपये होंगे खर्च

यूटिलिटी शिफ्टिंग में खर्च होने वाली राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार के स्तर से निर्णय लिया जायेगा.चूंकि प्रोजेक्ट यूटिलिटी शिफ्टिंग जरूरी पार्ट है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 10:33 PM

जुस्को ने खर्च का बजट तैयार कर जिला पथ निर्माण कार्यालय में सौंपा

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

शहर को ट्रैफिक जाम से स्थायी मुक्ति के लिए बन रहे मानगो-साकची फ्लाइओवर में अभी यूटिलिटी शिफ्टिंग समेत कुछ बाधाएं हैं. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइओवर के एलाइनमेंट में आ रहे कंपनी एरिया की जलापूर्ति की पाइपलाइन 11.2 करोड़, बिजली तार, हाइटेंशन तार, बिजली पोल की शिफ्टिंग आदि में 84 लाख और अंत में मौजूदा रोड रिपेयर पर 8.81 करोड़ यानि करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी जुस्को की रिपोर्ट से मिली. दो दिन पूर्व यह रिपोर्ट जुस्को ने सर्वे कर बनाया था. जुस्को ने यह रिपोर्ट पूर्वी सिंहभूम जिला पथ निर्माण कार्यालय में सौंपी है. उक्त रिपोर्ट को जिला से पथ निर्माण विभाग के राज्य मुख्यालय रांची भेजा जायेगा. इसमें विभागीय मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि मानगो-साकची के बीच 2.8 किलोमीटर फ्लाइओवर के निर्माण पर झारखंड सरकार 252 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, इसका इ-टेंडर कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है. यह फ्लाइओवर के निर्माण होने से शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version