मानगो में स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन, नि:शुल्क दी जायेगी ट्रेनिंग

jamshedpur sports news . मानगो में गुरुवार को मानगो स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन किया गया. उक्त जानकारी मानगो गांधी मैदान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समाजसेवी डॉ अफरोज शकील ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:24 PM

जमशेदपुर. मानगो में गुरुवार को मानगो स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन किया गया. उक्त जानकारी मानगो गांधी मैदान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समाजसेवी डॉ अफरोज शकील ने दी. मौके पर मो ताहिर हुसैन, मो शाहि, संजय चटर्जी व ओन सिद्दीकी मौजूद थे. इस एकेडमी के कमेटी का विस्तार जल्द ही किया जायेगा. इस एकेडमी में बच्चों को नि:शुल्क वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, कराटे व फिटनेस की ट्रेनिंग दी जायेगी. वॉलीबॉल का ट्रेनिंग एनआएस कोच धनरंजन शर्मा, हैंडबॉल की ट्रेनिंग पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी वसी, बास्केटबॉल की ट्रेनिंग राष्ट्रीय खिलाड़ी मो वसीम, फुटबॉल की ट्रेनिंग टाटा स्टील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच मो शफीक और कराटे की ट्रेनिंग नीरज देंगे. डॉ अफरोज शकील ने बताया कि इस एकेडमी में वैसे बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. जो, नशे का शिकार हैं. उनको खेल के माध्यम से मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा . पहले चरण में सप्ताह में दिन तीन ही बच्चों की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद लड़कियों की ट्रेनिंगभी एकेडमी में शुरू की जायेगी. जिससे बच्चों को खेल के प्रशिक्षण के लिए मानगो क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े. ट्रेनिंग पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version