15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : छत के सहारे तीन घरों में घुसे चोर, नकदी, गहने व मोबाइल लेकर हुए फरार

मानगो में तीन घरों में चोरी

(फोटो है)

– कमरे में सो रहे थे परिवार के सदस्य, बाहर से दरवाजा बंद कर की चोरी

-पुलिस बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमराें से मिले फुटेज की कर रही है जांच

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो दाइगुट्टू कृष्णा रोड में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी की. राजू प्रजापति के घर के आलमारी से गहना व रुपये, इडली विक्रेता महेश कुमार का मोबाइल फोन और मजदूर नटवर कुमार से घर से 10 हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह घरवालों को इसकी जानकारी हुई. इस संबंध में राजू प्रजापति ने मानगो थाना में लिखित शिकायत की है. तीन घरों में चोरी होने से स्थानीय लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमराें में मिले फुटेज की जांच कर रही है.

फ्रेमिंग का काम करने वाले राजू प्रजापति के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद सभी सो गये. सुबह मां दरवाजा बाहर से बंद होने को लेकर शोर मचा रही थी. मेरी नींद खुली, तो देखा कि मेरे कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था. इसके बाद खिड़की के रास्ते कमरे से बाहर निकला और दोनों कमरे का दरवाजा खोला. इसके बाद बेटी के कमरे में रखी आलमारी के गहने और रुपये गायब हैं. आलमारी से गहनों को निकालने के बाद नकली गहना (रोल गोल्ड) को अलग रख दिया, जबकि सोने व चांदी का गहना लेकर फरार हो गये. गहने निकालने के बाद छत पर गहनाे के डिब्बे छोड़ दिये. राजू प्रजापति के अनुसार आलमारी में 10 हजार रुपये नकद के अलावा करीब डेढ़ लाख की कीमत के गहने थे. इधर कृष्णा रोड में ही मनमन पांडेय के किरायेदार नटवर कुमार के घर से 10 हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल की चोरी हो गयी. नटवर की बेटी की शादी होने वाली है. इसके लिए उसने रुपये घर में रखे थे. वही इडली विक्रेता महेश कुमार की मोबाइल की चोरी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें