जमशेदपुर: जिला व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर तीन पर नवीन कुमार पर फायरिंग मनप्रीत की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी. यहां से निकलने के बाद हमलावरों ने टिनप्लेट सद्भावना मार्केट के पास दहशत फैलाने के लिए पांच राउंड हवाई फायरिंग की थी. दोनों घटनाओं को गोलमुरी नामदा बस्ती के शातिर बदमाश विक्की गिल उर्फ कुंडी, अमन टकला व उसके तीन साथियों अमन सिंह, कल्लू और मनीष ने अंजाम दिया था. पुलिस ने विक्की कुंडी, अमन टाकला और कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस अमन सिंह और मनीष की तलाश कर रही है.
रास्ते से हटाने की बनायी थी योजना
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि 27 मार्च को कोर्ट में मनप्रीत हत्याकांड की सुनवाई और नवीन के वहां जाने की जानकारी उन्हें थी. वे लोग सुबह से ही उसकी रेकी कर रहे थे. नवीन के कोर्ट से निकलते ही उसकी हत्या के लिए फायरिंग की. वह भीतर भाग गया तो बाइक से सभी टिनप्लेट सद्भावना मार्केट पहुंचे. वहां दो दिनों पहले एक दुकानदार से विवाद हुआ था. बाजार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. विक्की कुंडी ने पुलिस को बताया कि मनप्रीत उसका साथी था. उसकी हत्या में नवीन व अन्य शामिल थे. ये लोग उसकी हत्या हत्या कराने के फिराक में थे. जेल से छूटने के बाद नवीन मेरी हत्या कराने के फिराक में था. इस कारण उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी थी. आठ जून 2022 को सिदगोड़ा शिवसिंह बागान निवासी मनप्रीत सिंह के घर में घुसकर मां के सामने ही उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने नवीन कुमार सिंह, राहुल सिंह, गौरव गुप्ता, अक्षय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
टिनप्लेट चौक पर फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल
टिनप्लेट चौक पर सोमवार को विक्की गिल उर्फ कुंडी समेत उसके गिरोह के सदस्यों ने बाजार में घूम-घूमकर फायरिंग की. दुकानदारों को गालियां भी दी. किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. पुलिस को कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास नवीन कुमार पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसमें विक्की कुंडी, अमन की तस्वीर दिखी है. इसके बाद पुलिस ने विक्की गिल उर्फ कुंडी, अमन टकला और कल्लू को गिरफ्तार किया.