पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला में मंथन शुरू, 10 दिनों में वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश

Jharkhnad Panchayat Election Update News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा ने सभी प्रखंड समन्वयक (पंचायत) और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को 10 दिनों में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. हालांकि, बता दें कि फिलहाल राज्य में पंचायत चुनाव के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने ये निर्देश दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 4:05 PM

Jharkhnad Panchayat Election Update News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा ने सभी प्रखंड समन्वयक (पंचायत) और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को 10 दिनों में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. हालांकि, बता दें कि फिलहाल राज्य में पंचायत चुनाव के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने ये निर्देश दिये हैं.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा और जिला परिषद के DPM राजू झा ने प्रखंड समन्वयकों और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को वार्ड वार मतदाता सूची तैयार करने की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग में बताया गया कि 15 जनवरी, 2021 को प्रकाशित विधानसभा वार मतदाता सूची के आधार पर पंचायत चुनाव के लिए वार्डवार मतदाता सूची तैयार की जायेगी.

विधानसभा वार प्रकाशित मतदाता सूची में से यह तय किया जायेगा कि मतदाता किस पंचायत के किस मतदान केंद्र (वार्ड) में रहेंगे. सभी प्रखंड समन्वयक और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को 10 दिनों में मतदाता सूची का विखंडीकरण (Fragmentation) कार्य पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : कस्टमर केयर में कॉल करने से पहले रहें सावधान वर्ना हो जायेंगे ठगी के शिकार, देवघर में पुलिसकर्मी के अकांउट से साइबर क्रिमिनल ने 5 लाख रुपये से अधिक निकाले
जिले में तेजी से चल रही है पंचायत चुनाव की तैयार

पूर्वी सिंहभूम जिले में तेजी से पंचायत चुनाव की तैयारी का काम चल रहा है. सभी प्रखंडों से मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मंगायी जा चुकी है. सभी प्रखंडों से आयी रिपोर्ट को कंपाइल किया जा रहा है और कोटिवार आरक्षण तय किया जा रहा है. साथ ही पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने वाली मतपेटी की रंगाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. वैसे मतपेटी रंगाई का कार्य 5 जुलाई, 2021 के बाद से शुरू होगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version