उलीडीह में कल्पना सोरेन के चुनावी जनसभा में महागठबंधन के कई बड़े नेता रहे नदारद
जमशेदपुर: मानगो उलीडीह में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा में लोगों की कम उपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को बढ़ा दिया है. झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के भाषण के दौरान भी कई कुर्सियां खाली दिखीं.
जमशेदपुर:
मानगो उलीडीह में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा में लोगों की कम उपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को बढ़ा दिया है. झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के भाषण के दौरान भी कई कुर्सियां खाली दिखीं. महागठबंधन के बड़े नेता व कार्यकर्ता भी नदारद रहे, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी में आयोजित रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता शामिल हुए. रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व बिहार के सांसद पप्पू यादव ने डॉ अजय कुमार के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. यह दो अलग-अलग चुनावी सभाएं जमशेदपुर की राजनीतिक स्थिति को दर्शाती हैं. एक ओर जहां महागठबंधन की चुनावी सभा में लोगों की कम उपस्थिति दिखी, वहीं दूसरी ओर रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा.जाम में फंसने के कारण सभा में नहीं हो सका उपस्थित: फतेह चंद टुडू
चुनावी जनसभा में लोगों की कम उपस्थिति के संबंध में झामुमो मानगो नगर कमेटी के अध्यक्ष फतेह चंद टुडू ने बताया कि वे चुनावी जनसभा के दौरान जाम में फंस गये थे. जिसकी वजह से समय पर नहीं पहुंच सके थे. जब कल्पना सोरेन का भाषण समाप्त हो रहा था, उस वक्त किसी तरह वहां पहुंचे. शनिवार की शाम को ही उलीडीह जनसभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श हुआ था. लेकिन रविवार को चुनावी जनसभा में लोगों की कम उपस्थिति ने चिंता में डाल दिया. इसपर महागठबंधन को गंभीरता से लेते हुए विचार मंथन करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है