Jamshedpur news. भविष्य में छात्रों को अपने करियर के चुनाव में कई विकल्प मिल सकेंगे : अनन्य मित्तल
प्रोजेक्ट अन्वेषण : 14 सरकारी स्कूलों के 11वीं के 420 बच्चों ने निजी कंपनियों-संस्थाओं का किया शैक्षणिक भ्रमण
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर जिले में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 11वीं कक्षा के बच्चों को शहर में अवस्थित कंपनियों, खेल कॉम्प्लेक्स, कला-संस्कृति केंद्र, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान आदि का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. 14 स्कूलों के 420 बच्चों के अलग-अलग समूह ने जिले में अवस्थित कला-संस्कृति केंद्र खेल-कूद की समृद्ध परंपरा को जाना. इस दौरान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जेएनटीवीटीआइ, एनटीटीएफ, झारखंड राइफल क्लब का शूटिंग रेंज, टाटा स्टील यूएसआइएल, ट्राइबल कल्चर सेंटर, सीएसआइआर- एनएमएल और टाटा मोटर्स के शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट में भाग लिया. उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में आंतरिक प्रतियोगिता के आधार पर बच्चों का चयन किया गया था. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इससे बच्चों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व राष्ट्रबोध की भावना का विकास होगा. इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को व्यापक अनुभव प्रदान कराना है, ताकि भविष्य में उन्हें अपने करियर का चुनाव करने के लिए कई विकल्प मिल सके.शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट में शामिल स्कूल
उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल ज्वालकांटा गुड़ांबादा, मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल चाकुलिया, शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल मुसाबनी, उत्क्रमित हाई स्कूल सिमुलडांगा गोलमुरी सह जुगसलाई, पीपुल्स अकादमी प्लस टू हाई स्कूल गोलमुरी सह जुगसलाई, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा गोलमुरी सह जुगसलाई, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साकची, बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल बर्मामाइंस, नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल धालभूमगढ़, दीघी भूला प्लस टू हाई स्कूल बोड़ाम, एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल घाटशिला, प्लस टू हाई स्कूल बहरागोड़ा, वीएन प्लस टू हाई स्कूल हल्दीपोखर पोटका के 30-30 छात्र शामिल हुए. इस योजना में शामिल अष्टकोशी प्लस टू हाई स्कूल भालुकपातरा डुमरिया के छात्रों का 16 जनवरी को इंडो डेनिश टूल रूम आदित्यपुर का एक्सपोजर विजिट प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है