Jamshedpur news. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में कई लोगों ने ली जदयू की सदस्यता
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर जदयू में शामिल कराया
Jamshedpur news.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पश्चिम विधानसभा विधायक सरयू राय के विकास कार्यों से प्रभावित होकर शुक्रवार को पश्चिम विधानसभा जमशेदपुर के अंतर्गत मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में दीपक गौड़ एवं लालू गौड़ के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने जनता दल यूनाइटेड युवा मोर्चा की सदस्यता ली. इस दौरान सभी को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर जदयू में शामिल कराया. इस दौरान झारखंड प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, युवा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, युवा जिला प्रवक्ता अमृता मिश्रा एवं अन्य जदयू के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है