सेंट्रल एक्ससाइज जीएसटी डे एक को, होंगे कई कार्यक्रम

सेंट्रल एक्साइज जीएसटी का सातवां वार्षिक समारोह एक जुलाई को मनाया जायेगा. इस अवसर पर सेंट्रल एक्साइज जीएसटी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. भारत में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 1:11 AM

जमशेदपुर :

सेंट्रल एक्साइज जीएसटी का सातवां वार्षिक समारोह एक जुलाई को मनाया जायेगा. इस अवसर पर सेंट्रल एक्साइज जीएसटी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. भारत में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू हुआ था. जमशेदपुर सेंट्रल जीएसटी द्वारा बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में वॉकथॉन का आयोजन सुबह साढ़े छह बजे से किया जायेगा. वॉकथॉन का मार्ग बिष्टुपुर कार्यालय से जी टाउन, गोपाल मैदान रखा गया है, वहां से वीमेंस कॉलेज होते हुए कार्यालय लौटेंगे, जहां आयोजन की समाप्ति की घोषणा की जायेगी. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मॉल में पुराने संसद भवन का दृश्य बनाया जायेगा. इसके अलावा वहां सेल्फी स्टैंड बनाया जायेगा. सेंट्रल एक्साइज जीएसटी आयुक्त के नेतृत्व में वहां मौजूद लोगों को जीएसटी से जुड़ी जानकारियां दी जायेंगी. जीएसटी कार्यालय में जमशेदपुर के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों व टैक्स विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version