कई ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
जमशेदपुर :
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 08680 व ट्रेन संख्या 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल, 23, 26 और 28 जुलाई को रद्द कर दी गयी है. ट्रेन संख्या 08671 और ट्रेन संख्या 08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल, 22 जुलाई को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 03594 और ट्रेन संख्या 03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 2 से 28 जुलाई तक आद्रा पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की गयी है. इसी तरह ट्रेन संख्या 18024 और ट्रेन संख्या 18023 एनएससीबी गोमो-खड़गपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस, 26 जुलाई और 28 जुलाई को चंद्रकोना रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 22, 24 और 26 जुलाई को डायवर्ट होकर चलेगी. इसके तहत चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी डायवर्टेड रूट पर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18628 और ट्रेन संख्या 18627 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, 28 जुलाई को रवाना होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी.तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी
रांची मंडल में विकास कार्यों को लेकर तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 13504 और 13503 हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18601 और 18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18036 और 18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है