Loading election data...

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें.. आद्रा में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 08680 व ट्रेन संख्या 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल, 23, 26 और 28 जुलाई को रद्द कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:44 PM

कई ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

जमशेदपुर :

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 08680 व ट्रेन संख्या 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल, 23, 26 और 28 जुलाई को रद्द कर दी गयी है. ट्रेन संख्या 08671 और ट्रेन संख्या 08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल, 22 जुलाई को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 03594 और ट्रेन संख्या 03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 2 से 28 जुलाई तक आद्रा पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की गयी है. इसी तरह ट्रेन संख्या 18024 और ट्रेन संख्या 18023 एनएससीबी गोमो-खड़गपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस, 26 जुलाई और 28 जुलाई को चंद्रकोना रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 22, 24 और 26 जुलाई को डायवर्ट होकर चलेगी. इसके तहत चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी डायवर्टेड रूट पर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18628 और ट्रेन संख्या 18627 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, 28 जुलाई को रवाना होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी.

तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी

रांची मंडल में विकास कार्यों को लेकर तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 13504 और 13503 हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18601 और 18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18036 और 18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version