13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : दिसंबर में टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट

21 व 28 दिसंबर को टाटानगर - यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी. 18 व 25 दिसंबर को हटिया - एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी.

जमशेदपुर : लगातार ब्लॉक के कारण दिसंबर में एक बार फिर से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दिसंबर में दो बड़ा ब्लॉक लिया गया है. आद्रा डिवीजन में 18 से 24 दिसंबर के बीच रोलिंग ब्लॉक हुआ. इसके कारण पांच ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट यानी निर्धारित ट्रेन के रूट से कम दूरी तक चली. वही, एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया. इसी तरह विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण 18 से 31 दिसंबर तक परिचालन प्रभावित रही, जिस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जायेगा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी.


18 से 24 दिसंबर तक आद्रा में हुए रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों पर यह होगा असर :

1. टाटा आसनसोल बड़ाभूम ट्रेन 18 दिसंबर को आद्रा से आसनसोल के बीच रद्द रहेगी

2. आसनसोल से पुरुलिया आसनसोल ट्रेन आद्रा से आसनसोल कर रद्द रहेगी.

3. आद्रा मिदनापुर आद्रा ट्रेन चंद्रकोना मिदनापुर चंद्रकोना तक रद्द रहेगी

4. आद्रा मिदनापुर आद्रा का एक अन्य ट्रेन बांकुड़ा से मितनापुर तक ट्रेन रद्द रहेगी

5. खड़गपुर हटिया खड़गपुर ट्रेन आद्रा से हटिया के बीच रद्द रहेगी

6. टाटा हटिया ट्रेन 18, 20, 22 और 24 दिसंबर को चांडिल गुंडा विहार और मुरी होकर चलेगी.

विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण 18 से 31 दिसंबर तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी

1. 21 व 28 दिसंबर को टाटानगर – यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी.

2. 22 व 29 दिसंबर को टाटानगर- सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी.

3. 22 व 29 दिसंबर को जसीडीह – ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी.

4. 18, 19, 20, 21, 22 व 23 दिसंबर को धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी.

5. 19, 24, 26 व 31 दिसंबर को हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी.

6. 18 व 25 दिसंबर को हटिया – एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी.

7. 23 व 30 दिसंबर को हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी.

Also Read: IRCTC News : हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस के रूट में आंशिक बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें