Jamshedpur news. टाटानगर से होकर चलने वाली कई वीआइपी ट्रेनें देर से चलीं

राजधानी, दक्षिण बिहार, गीतांजलि व वंदे भारत एक्सप्रेस देर से पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:20 PM
an image

Jamshedpur news.

टाटानगर आने वाली कई ट्रेन शुक्रवार को भी काफी देर से चलीं. देर से आने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल रहीं. इसे लेकर अफरा-तफरी मची रही. नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे 40 मिनट देर से चली. हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पांच घंटे सात मिनट देर से चलीं. जबलपुर से चलकर सांतरागाछी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 14 घंटे 30 मिनट देर से चलीं. कालिंदा उत्कल एक्सप्रेस 10 घंटे देर से चलीं. सीएसएमटी- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 11 घंटे 47 मिनट देर से चलीं. बक्सर-टाटा एक्सप्रेस दो घंटे देर से चलीं. काटाबंजी – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपने नियत समय से चार घंटे दो मिनट देर से चली. बरहमपुर टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटे 11 मिनट देरी से चली. जम्मूतवी- टाटा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से चली. भुवनेश्वर से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे 53 मिनट देर से चलीं. रांची से चलकर हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी टाटानगर 40 मिनट देर से चलीं. वहीं लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस चार घंटा एक मिनट देरी से चलीं. इससे स्टेशन में पूरी तरह अफरा-तफरी मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version